फेसबुक बदल रहा है अपनी थिम 11 मार्च से

FaceBook Pics, FaceBook Logo
इंटरनेट दुनिया की मशहूर सोश्यल नेटवर्किंग साइट फेसबुक 11 मार्च से अपनी थिम रहा है, और अपने प्रयोक्ताओ के लिए नई सुविधाएँ ला रहा है. फेसबुक ने घोषणा की है कि उसके प्रयोक्ताओं को 11 मार्च से नया होमपेज दिखाई देगा.

फेसबुक अपने प्रयोक्ताओ के लिए कुछ ट्विटर के जैसी सुविधा ला रहा है. अब फेसबुक के प्रयोक्ता 5000 से अधिक मित्र बना सकेंगे. ओर यह जान पाएंगे कि ओपेरा विंफ्रे इस समय कौन सी किताब पढ रही हैं या फिर पेरिस हिल्टन ने कौन सा इत्र लगाया है!

अब फेसबुस के प्रयोक्ता सेलेब्रिटियों की प्रोफाइल देख पाएंगे और उनके बारे में जानकारियाँ भी प्राप्त कर पाएंगे.

कई लोगों का मानना है कि फेसबुक को ये बदलाव प्रतिस्पर्धी साइट ट्विटर की बढ रही लोकप्रियता को देखते हुए करने पडे है. ट्विटर के माध्यम से आप अपने मित्रों को यह जानकारी दे पाते है कि आप इस समय क्या कर रहे हैं.

BookMark US | Tell a Friend
Copyright © Hindi Portal.