अब फिल्टर इम्पोर्ट – एक्सपोर्ट सुविधा जीमेल में भी

GMail Logo, GMail Pics
गूगल जीमेल ने अपने लेब में एक नई सुविधा जोड़ी है. इस सुविधा का इस्तेमाल कर आप अपने मेल फिल्टर्स को इम्पोर्ट या एक्सपोर्ट कर सकते है. यह सुविधा आप के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है.


अब जीमेल फिल्टर इम्पोर्ट / एक्सपोर्ट की सुविधा का इस्तेमाल कर आप :

  • अपने फिल्टर को एक्सपोर्ट कर कुछ देर के लिए फिल्टर्स हटा पाएंगे, और फिर इम्पोर्ट कर फिर से चालू कर पाएंगे.
  • अपने फिल्टर को एक्सपोर्ट कर अन्य पीओपी मेल क्लाइंट सोफ्टवेर में इस्तेमाल कर पाएंगे.
  • अपने मित्रों के साथ फिल्टर साझा कर पाएंगे.
इस सुविधा को चालू करने के लिए आप अपने जीमेल की लेब सेटिंग मे जाएँ. ओर ईस सुविधा का लाभ उठा ईए.

BookMark US | Tell a Friend
Copyright © Hindi Portal.